वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 जीतने के बाद डॉनल्ड ट्रंप अब अपनी टीम तैयार करने में जुट गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने फ्लोरिडा के प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुना है. न्यूज एजेंंसी रॉयटर्स के सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है.
वॉल्ट्ज, एक रिटायर्ड आर्मी ग्रीन बेरेट और नेशनल गार्ड में कर्नल, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की गतिविधियों के मुखर आलोचक रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने लगातार इस बात पर चिंता जताई है कि अमेरिका को इस क्षेत्र में संभावित संघर्ष के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. वह ट्रंप को प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर जानकारी देने और विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय करने के लिए जिम्मेदार होंगे.
BREAKING: Donald Trump asks Rep. Mike Waltz to be his national security adviser, putting the China hawk in a top foreign policy spot, AP source says. https://t.co/BXZl6DDQND
— The Associated Press (@AP) November 12, 2024
इससे पहले, 2021 में बाइडेन प्रशासन की आलोचना करते हुए, वाल्ट्ज ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप की विदेश नीति के विचारों की प्रशंसा की थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में एक कार्यक्रम के दौरान वाल्ट्ज ने कहा कि विघटनकारी अक्सर अच्छे नहीं होते. स्पष्ट रूप से हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठान और निश्चित रूप से पेंटागन में बुरी पुरानी आदतों में डूबे बहुत से लोगों को उस व्यवधान की आवश्यकता है. वाशिंगटन के राजनीतिक मामलों में वाल्ट्ज का लंबा इतिहास रहा है.
जानिए कौन हैं माइक वाल्ट्ज
माइक वाल्ट्ज 50 साल के आर्मी नेशनल गार्ड से रिटार्यड अधिकारी हैं. वह अभी तक तीन बार फ्लोरिडा का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. माइक के पास मिलिट्री वेटेरन का लंबा एक्सपीरियंस भी है. इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया. ट्रंप ने एक बयान में स्टेफनिक की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'एक अविश्वसनीय रूप से मजबूत, कठोर और बुद्धिमान अमेरिका फर्स्ट फाइटर' बताया.
सीएनएन के अनुसार, ट्रंप ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपनी कैबिनेट में सेवा देने के लिए अध्यक्ष एलिस स्टेफनिक को नामित करने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एलिस एक अविश्वसनीय रूप से मजबूत, कठोर और बुद्धिमान अमेरिका फर्स्ट फाइटर हैं.
स्टेफनिक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफनिक हाउस रिपब्लिकन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष हैं तथा न्यूयॉर्क में सबसे वरिष्ठ रिपब्लिकन हैं. 2014 में अपने पहले चुनाव के समय, स्टेफनिक अमेरिकी इतिहास में कांग्रेस के लिए चुनी गई सबसे कम उम्र की महिला थीं. ट्रंप ने टॉम होमन को भी नियुक्त किया है, जो उनके पिछले प्रशासन में आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के पूर्व कार्यवाहक निदेशक थे, और अब वे देश की सीमाओं के प्रभारी होंगे.
पढ़ें: चुनाव जीतते ही डॉनल्ड ट्रम्प का फैसला, सुजैन विल्स को बनाया व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ