ETV Bharat / bharat

त्योहारी सीजन में रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों में 20 करोड़ यात्रियों ने की सवारी

त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों के सुगम आवागमन की सुविधा को लेकर कई रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है.

Northern Railway navigates unprecedented festive rush
त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 9:31 AM IST

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी मौसम में रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर में 7724 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. इस दौरान 20 करोड़ यात्रियों ने रेलवे की सुविधा का लाभ उठाया.

भारतीय रेलवे के बड़े प्रयास के हिस्से के रूप में देशभर में 7724 विशेष ट्रेनें चलाई गई. इससे 20 करोड़ यात्रियों को सुविधा मिली. उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने 4 नवंबर को 3 करोड़ से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान की.

उत्तर रेलवे ने त्योहारी मौसम में बेहिसाब भीड़ को सुनियोजित करीके से कंट्रोल किया. रेलवे ने इस अवधि के दौरान 6 करोड़ यात्रियों को सुगम यात्रा सेवा प्रदान करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

रेलवे द्वारा किए गए प्रबंधों के बारे में बताते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्तर रेलवे ने रिकॉर्ड 3,500 विशेष रेलगाड़ियां चलाई. इससे लाखों यात्री आसानी से अपने गणतव्य तक पहुंच सके.

उपाध्याय ने बताया, 'हमें इस बात पर गर्व है कि हमने त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को सफलतापूर्वक संभाला गया. यात्री परिवहन में एक नया मानक स्थापित किया है. यात्रियों की सुरक्षा और संतुष्टि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटल है. हम कुशल और परेशानी मुक्त रेलवे सेवाएं प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे.'

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगातार निगरानी रखी गई. घोषित स्पेशल ट्रेनों के अलावा मांग के अनुसार अनारक्षित ट्रेनें भी चलाई गई. इससे यात्रियों को स्टेशनों पर अनावश्यक देरी नहीं हुई.

इसके अलावा यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे वर्तमान में 53 विशेष रेल सेवाएं संचालित कर रही है. ये रेल सेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र से बांद्रा टर्मिनस, वलसाड, रांची, आसनसोल, हावड़ा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, दानापुर, बरहनी, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागाछी, डिब्रूगढ़ जैसे शहरों के लिए संचालित की जा रही हैं. माता वैष्णो देवी कटरा, तिरूपति, काचीगुडा, हैदराबाद, गुवाहाटी, ओखा, कोयंबटूर और बरौनी भी शामिल है.

यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए रेल सेवाओं में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि अब तक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित 68 जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के 145 कोच जोड़े जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- रात में बेटिकट महिला यात्रियों को ट्रेन से उतार नहीं सकता TTE, जानिए क्या कहता है नियम

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी मौसम में रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर में 7724 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. इस दौरान 20 करोड़ यात्रियों ने रेलवे की सुविधा का लाभ उठाया.

भारतीय रेलवे के बड़े प्रयास के हिस्से के रूप में देशभर में 7724 विशेष ट्रेनें चलाई गई. इससे 20 करोड़ यात्रियों को सुविधा मिली. उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने 4 नवंबर को 3 करोड़ से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान की.

उत्तर रेलवे ने त्योहारी मौसम में बेहिसाब भीड़ को सुनियोजित करीके से कंट्रोल किया. रेलवे ने इस अवधि के दौरान 6 करोड़ यात्रियों को सुगम यात्रा सेवा प्रदान करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

रेलवे द्वारा किए गए प्रबंधों के बारे में बताते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्तर रेलवे ने रिकॉर्ड 3,500 विशेष रेलगाड़ियां चलाई. इससे लाखों यात्री आसानी से अपने गणतव्य तक पहुंच सके.

उपाध्याय ने बताया, 'हमें इस बात पर गर्व है कि हमने त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को सफलतापूर्वक संभाला गया. यात्री परिवहन में एक नया मानक स्थापित किया है. यात्रियों की सुरक्षा और संतुष्टि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटल है. हम कुशल और परेशानी मुक्त रेलवे सेवाएं प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे.'

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगातार निगरानी रखी गई. घोषित स्पेशल ट्रेनों के अलावा मांग के अनुसार अनारक्षित ट्रेनें भी चलाई गई. इससे यात्रियों को स्टेशनों पर अनावश्यक देरी नहीं हुई.

इसके अलावा यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे वर्तमान में 53 विशेष रेल सेवाएं संचालित कर रही है. ये रेल सेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र से बांद्रा टर्मिनस, वलसाड, रांची, आसनसोल, हावड़ा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, दानापुर, बरहनी, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागाछी, डिब्रूगढ़ जैसे शहरों के लिए संचालित की जा रही हैं. माता वैष्णो देवी कटरा, तिरूपति, काचीगुडा, हैदराबाद, गुवाहाटी, ओखा, कोयंबटूर और बरौनी भी शामिल है.

यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए रेल सेवाओं में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि अब तक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित 68 जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के 145 कोच जोड़े जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- रात में बेटिकट महिला यात्रियों को ट्रेन से उतार नहीं सकता TTE, जानिए क्या कहता है नियम
Last Updated : Nov 12, 2024, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.