हैदराबाद: देवउठनी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं. इस बार यह एकादशी मंगलवार 12 नवंबर को मनाई जा रही है. इस अवसर पर आइए जानें इस दिन किन उपायों को करने से आपकी किस्मत जाग जाएगी.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी का अत्यधिक महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी के रूप में जाना जाता है. इसे प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी संदर्भित किया जाता है. इस दिन जातक पूजा, अर्चना और व्रत का आयोजन करते हैं. प्रत्येक महीने आने वाली एकादशी के अतिरिक्त देवउठनी और देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व होता है.आज देवउठनी एकादशी पर इन उपायों को करने से आर्थिक परेशानी दूर होगी.
विवाह के अवसर
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक आज के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाए को सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को विवाह से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो उसे देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय केसर, हल्दी या पीले चंदन से तिलक करना चाहिए. इसके बाद श्री हरि को पीले रंग के फूल अर्पित करें. ऐसा करने से यह विश्वास किया जाता है कि विवाह के अवसर शीघ्र उत्पन्न होते हैं.
कर्ज से छुटकारा
अगर कोई जातक कर्ज से परेशान है और इससे निजात पाना चाहता है तो आज का दिन उसके लिए काफी उपयुक्त है. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाना आवश्यक है. इसके पश्चात, शाम को वृक्ष के नीचे दीप जलाना चाहिए. मान्यता है कि इन उपायों को अपनाने से व्यक्ति को जल्दी ही कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.
इस उपाय से होगा भाग्य का उदय
देवउठनी एकादशी के दिन, आप माता तुलसी के समक्ष घी के 5 दीपक प्रज्वलित करें. इसके साथ ही, भगवान विष्णु और माता तुलसी की विधिपूर्वक पूजा करें. इस उपाय को अपनाने से आपके जीवन में आने वाली सभी प्रकार की रुकावटें समाप्त होती हैं और भाग्य का उदय होता है.
पढ़ें: देव प्रबोधिनी एकादशी पर जागेंगे भगवान विष्णु, तुलसी विवाह संग शुरू होंगे सभी मंगल कार्य