बिलासपुर: पूरे देश में कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन जारी है. इस वक्त हर कोई अपने स्तर से लोगों की मदद में जुटा है. इसी कड़ी में बिलासपुर के सीपत इलाके में एनटीपीसी संयंत्र भी अपना दायित्व बखूबी निभाता नजर आ रहा है.
देश के कई राज्यों में बिजली सप्लाई करने वाला एनटीपीसी अपने सभी स्टेशन चला रहा है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में बिजली की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी न हो. कोरोना की इस लड़ाई में एनटीपीसी जन जागरूकता के लिए हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए अपने आश्रित गांवों के ग्रामीण क्षेत्रों में मशीनों की मदद से सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवा रहा है.
आर्थिक मदद के साथ ही लोगों को राशन बांट रहा NTPC
बिजली प्लांट के कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर देने के साथ-साथ गेट पर आने–जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. एनटीपीसी सीपत की ओर से जिला प्रशासन को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की गई है और हर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में राशन देकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ खड़ा नजर आ रहा है.