ETV Bharat / city

बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद - मगरपारा

पिछले कुछ दिनों से लगातार बिलासपुर में मारपीट की घटना और असामाजिक तत्वों द्वारा आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस पर जनता सवाल उठ रही है.

negligence of Bilaspur police
बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 11:00 PM IST

बिलासपुर: पिछले कुछ दिनों से लगातार बिलासपुर में मारपीट की घटना और असामाजिक तत्वों द्वारा आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार का (anti social elements are encouraged) वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मारपीट करने वाले सरेराह मारपीट करते है और वीडियो वायरल करते है. पुलिस की लचर पुलिसिंग ने असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद कर रखे है. गुरुवार और शुक्रवार को दो अलग अलग मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे है. जिसमें से एक मे चोरी के शक में मारपीट की जा रही है. तो दूसरे में कारण अज्ञात है. इसी तरह एक और वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ था. जिसमें सरेराह हिस्ट्रीशीटर के साथ दो युवक बैट से मारपीट कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दो युवकों को पकड़ लिया है. साथ ही दूसरे मामले में बेल्ट से पिटाई करने वाले को भी पुलिस ने दोनों भाइयों पर करवाई की है. तीसरे वीडियो को जिसमे युवक को पत्थर से कुचलकर मारने का वीडियो सामने आया है इसमें पुलिस मामले की जांच करने की बात कही है.

बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही

पुलिस की हिरासत में आरोपी: बिलासपुर में युवक से मारपीट का एक और मामला सामने आया है. इसमें चोरी के आरोप में घेरकर युवक की पट्टे से बेदम पिटाई की गई है. मारपीट का विडियो अब सामने आया है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां राजस्व कालोनी निवासी प्रदीप साहू पर चोरी का आरोप लगाते हुए चांटीडीह निवासी दो युवकों ने प्रदीप की पट्टे से बेदम पिटाई की है. बताया जा रहा है पिटाई का विडियो भी आरोपियों ने ही बनवाया है, जो अब वायरल हो रहा है. विडियो में आरोपी युवक को घेरकर पट्टे से पीटते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर युवकों को हिरासत में ले लिया है.


यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बंद ट्रेनों को लेकर कांग्रेस करेगी अरुण साव के निवास का घेराव


पहला वीडियो: बिलासपुर में युवक से मारपीट का एक मामला सामने आया है. इसमें चोरी के आरोप में घेरकर युवक की पट्टे से बेदम पिटाई की गई है. मारपीट का विडियो अब सामने आया है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां राजस्व कालोनी निवासी प्रदीप साहू पर चोरी का आरोप लगाते हुए चांटीडीह निवासी दो युवकों ने प्रदीप की पट्टे से बेदम पिटाई की है. पिटाई का विडियो भी आरोपियों ने ही बनवाया है, जो अब वायरल हो रहा है. विडियो में आरोपी युवक को घेरकर पट्टे से पीटते नजर आ रहे हैं. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर युवकों को हिरासत में ले लिया है.

दूसरा वीडियो: मारपीट का दूसरा वीडियो सामने आया है. इसमें लात घुसे और पत्थर से युवक पर जानलेवा हमला करते हुए दिखाई दे रहा है. बीचबचाव कर रही लड़की को भी युवकों ने पीटा है. वायरल वीडियो में युवकों द्वारा गैंग बनाकर युवक, युवती की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. मारपीट की घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के निखिल आश्रम के पास की बताई जा रही है. घटना दो माह पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो 25 सेकेंड के वीडियो ने शहर में हड़कंप मचा दिया है. दो दिन के भीतर मारपीट का तीसरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

तीसरा वीडियो: शहर में ये मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में दो युवकों द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई करते दिख रहा है. युवकों के द्वारा क्रिकेट बैट से युवक की पिटाई की गई है. बताया जा रहा है कि घटना चार दिन पहले की है. रात में दो युवक एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे थे. इस मामले में हालांकि की अभी तक थाना में किसी ने शिकायत नही की है. तीन दिन पहले देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा के मुख्य मार्ग की घटना है. पीटने वाले युवकों की पहचान हो गई है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

बिलासपुर: पिछले कुछ दिनों से लगातार बिलासपुर में मारपीट की घटना और असामाजिक तत्वों द्वारा आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार का (anti social elements are encouraged) वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मारपीट करने वाले सरेराह मारपीट करते है और वीडियो वायरल करते है. पुलिस की लचर पुलिसिंग ने असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद कर रखे है. गुरुवार और शुक्रवार को दो अलग अलग मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे है. जिसमें से एक मे चोरी के शक में मारपीट की जा रही है. तो दूसरे में कारण अज्ञात है. इसी तरह एक और वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ था. जिसमें सरेराह हिस्ट्रीशीटर के साथ दो युवक बैट से मारपीट कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दो युवकों को पकड़ लिया है. साथ ही दूसरे मामले में बेल्ट से पिटाई करने वाले को भी पुलिस ने दोनों भाइयों पर करवाई की है. तीसरे वीडियो को जिसमे युवक को पत्थर से कुचलकर मारने का वीडियो सामने आया है इसमें पुलिस मामले की जांच करने की बात कही है.

बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही

पुलिस की हिरासत में आरोपी: बिलासपुर में युवक से मारपीट का एक और मामला सामने आया है. इसमें चोरी के आरोप में घेरकर युवक की पट्टे से बेदम पिटाई की गई है. मारपीट का विडियो अब सामने आया है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां राजस्व कालोनी निवासी प्रदीप साहू पर चोरी का आरोप लगाते हुए चांटीडीह निवासी दो युवकों ने प्रदीप की पट्टे से बेदम पिटाई की है. बताया जा रहा है पिटाई का विडियो भी आरोपियों ने ही बनवाया है, जो अब वायरल हो रहा है. विडियो में आरोपी युवक को घेरकर पट्टे से पीटते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर युवकों को हिरासत में ले लिया है.


यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बंद ट्रेनों को लेकर कांग्रेस करेगी अरुण साव के निवास का घेराव


पहला वीडियो: बिलासपुर में युवक से मारपीट का एक मामला सामने आया है. इसमें चोरी के आरोप में घेरकर युवक की पट्टे से बेदम पिटाई की गई है. मारपीट का विडियो अब सामने आया है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां राजस्व कालोनी निवासी प्रदीप साहू पर चोरी का आरोप लगाते हुए चांटीडीह निवासी दो युवकों ने प्रदीप की पट्टे से बेदम पिटाई की है. पिटाई का विडियो भी आरोपियों ने ही बनवाया है, जो अब वायरल हो रहा है. विडियो में आरोपी युवक को घेरकर पट्टे से पीटते नजर आ रहे हैं. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर युवकों को हिरासत में ले लिया है.

दूसरा वीडियो: मारपीट का दूसरा वीडियो सामने आया है. इसमें लात घुसे और पत्थर से युवक पर जानलेवा हमला करते हुए दिखाई दे रहा है. बीचबचाव कर रही लड़की को भी युवकों ने पीटा है. वायरल वीडियो में युवकों द्वारा गैंग बनाकर युवक, युवती की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. मारपीट की घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के निखिल आश्रम के पास की बताई जा रही है. घटना दो माह पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो 25 सेकेंड के वीडियो ने शहर में हड़कंप मचा दिया है. दो दिन के भीतर मारपीट का तीसरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

तीसरा वीडियो: शहर में ये मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में दो युवकों द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई करते दिख रहा है. युवकों के द्वारा क्रिकेट बैट से युवक की पिटाई की गई है. बताया जा रहा है कि घटना चार दिन पहले की है. रात में दो युवक एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे थे. इस मामले में हालांकि की अभी तक थाना में किसी ने शिकायत नही की है. तीन दिन पहले देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा के मुख्य मार्ग की घटना है. पीटने वाले युवकों की पहचान हो गई है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.