सूरजपुर : बारिश के मौसम की शुरुआत होने के साथ वनांचल क्षेत्रों में मौसमी बीमारी और सर्पदंश जैसे समस्याएं अक्सर सामने आती रहती हैं. रविवार शाम 7 बजे को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश का एक मरीज आया. युवक अपने साथ उस सांप को भी लेकर अस्पताल पहुंचा था, जिसने उसे डंसा था. बोरी में जहरीले सांप को देख ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया.
रविवार होने की वजह से अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे, लेकिन सूचना मिलते ही डॉक्टर एके विश्वास अस्पताल पहुंचे इस युवक के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद उन्होंने भी बोरी में रखे सांप को देखा, जो जहरीला था, डॉक्टर ने बताया कि सांप छोटा था, संभवत इसी वजह से उसके जहर का ज्यादा असर मरीज पर नहीं हुआ.
खेत जोतने के समय सर्प ने कांटा
बताया जा रहा है कि मरीज राजमोहन सुबह खेत में हल चला रहा था, इसी वक्त उसे जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद युवक ने हिम्मत दिखाते हुए सुरक्षित तरीके से सांप को पकड़ एक बोरी में बंद कर लिया और घटना की सूचना गांव के सरपंच को दी, जिसके बाद सरपंच ने युवक को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की.
पढ़ें:- सूरजपुर में काटा गया आम का पेड़, कई बगुले हुए बेघर
सांप के अस्पताल लाने को लेकर जब मरीज राजमोहन से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि सांप को पकड़ने के पीछे उसका एकमात्र उद्देश्य डॉक्टर को यह दिखाना था कि कौन से सांप ने उसे डसा है. तबीयत ठीक होने पर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है.