रायपुर : राजधानी में शनिवार रात से ही मध्यम से तेज बारिश हो रही है, जिससे शहर का मौसम सुहाना हो गया है. इसके साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. वहीं शनिवार के दो दिन पहले भी आसमान में बादल छाए रहे पर बारिश नहीं हुई. बीती देर रात से शुरू हुई बारिश अभी तक हो रही है. मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग का कहना है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर टर्टियस उड़ीसा और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात घेरा 9.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है .मानसून द्रोणिका बीकानेर , अजमेर , शिवपुरी , नौगांव , रीवा और उसके बाद निम्न दाब के क्षेत्र तक स्थित है. पूरब पश्चिम शियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. आज प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है.
पढ़ें:- भ्रष्टाचार: चार महीने में सरपंच ने कागजों पर बना दिया पुल, अधिकारियों को नहीं लगी भनक
बस्तर संभाग में दक्षिण भाग में बाढ़ की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि आज दिन भर रायपुर , दुर्ग , बिलासपुर , सरगुजा में आसमान में बादल छाए रहेंगे और इन इलाकों में आज दिनभर बारिश होने की संभावना है. वही बीजापुर जिले में अति भारी वर्षा और बस्तर संभाग में दक्षिण भाग में बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है.