ETV Bharat / briefs

बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान, दिया बहादुरी का संदेश

कुरुद नगर पंचायत में एक बहन ने अपने भाई की जान बचाई है. घटना 15 अगस्त की है जब उसका छोटा भाई करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद लड़की ने अपनी जान की परवाह किए बिना भाई को करंट से बचाया.

Sister saved younger brother's life from electric Current
बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:38 PM IST

धमतरी : कुरुद नगर पंचायत में शनिवार को एक बहन ने करंट से अपने भाई की जान बचाई है. लड़की के इस साहस भरे कदम की हर ओर तारीफ हो रही है.

Sister saved younger brother's life from electric Current
बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान

15 अगस्त के दिन पूरे देश के साथ नगर पंचायत में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया मनाया जा रहा था. नगर में हर्षोल्लास का माहौल था.वहीं इस दौरान एक 5 साल का मासूम बिजली के करंट से जूझ रहा था, जिसको देख बहन बिना कुछ सोचे करंट से झुलसते भाई को बचाने लगी. साहसी लड़की का नाम जाह्नवी ठाकुर है और छोटे भाई का नाम शिवांश है, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

Sister saved younger brother's life from electric power
बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान

विषम हालात में दिया सूझबूझ का परिचय

दरअसल यह घटना उस समय की है जब मां और बहन रसोई में खाना बना रही थी और पिता भारत भूषण ठाकुर अपने घर के पास ऑटो सेंटर में काम पर गए हुए थे. वहीं घर के बाकी सदस्य अपने काम मे व्यस्त थे, तभी 5 साल का बच्चा शिवांश ठाकुर अचानक छत पर खेलते-खेलते छत से लगे पीपल के पेड़ से पत्ते तोड़ने की कोशिश कर रहा था.बिजली का तार घर से सटा हुआ है. शिवांश ने बिजली के तार को रस्सी समझ कर पकड़ लिया और उसका पैर फिसल गया. बच्चा करंट से झुलसने लगा. इस दरमियान मौके पर उसकी बड़ी बहन जाह्नवी ठाकुर छत पर आ गई . साथ ही मां और छोटी बहन भी आ गई. सब ने पीड़ित बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट के झटके की वजह से नाकामयाब रहे. इसी बीच जाह्नवी ने होशियारी से काम लेते हुए बांस से तार को मारी, जिससे पीड़ित शिवांश नीचे गिरने लगा, लेकिन जाह्नवी ने उसका हाथ पकड़ उसे नीचे गिरने से बचा लिया.

पढ़ें:- कोरबा: मूसलाधार बारिश के बाद खुले बांगो बांध के 5 गेट, अलर्ट जारी

लोग कर रहे जाह्नवी की तारीफ
जाह्नवी ने अपने छोटे भाई शिवांश को बचाकर अपने साहस और सूझ बुझ का परिचय दिया है.वही लोगों को भी संदेश दिया की ऐसे समय में हर किसी को सूझ बूझ का सहारा लेना चाहिए.

धमतरी : कुरुद नगर पंचायत में शनिवार को एक बहन ने करंट से अपने भाई की जान बचाई है. लड़की के इस साहस भरे कदम की हर ओर तारीफ हो रही है.

Sister saved younger brother's life from electric Current
बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान

15 अगस्त के दिन पूरे देश के साथ नगर पंचायत में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया मनाया जा रहा था. नगर में हर्षोल्लास का माहौल था.वहीं इस दौरान एक 5 साल का मासूम बिजली के करंट से जूझ रहा था, जिसको देख बहन बिना कुछ सोचे करंट से झुलसते भाई को बचाने लगी. साहसी लड़की का नाम जाह्नवी ठाकुर है और छोटे भाई का नाम शिवांश है, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

Sister saved younger brother's life from electric power
बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान

विषम हालात में दिया सूझबूझ का परिचय

दरअसल यह घटना उस समय की है जब मां और बहन रसोई में खाना बना रही थी और पिता भारत भूषण ठाकुर अपने घर के पास ऑटो सेंटर में काम पर गए हुए थे. वहीं घर के बाकी सदस्य अपने काम मे व्यस्त थे, तभी 5 साल का बच्चा शिवांश ठाकुर अचानक छत पर खेलते-खेलते छत से लगे पीपल के पेड़ से पत्ते तोड़ने की कोशिश कर रहा था.बिजली का तार घर से सटा हुआ है. शिवांश ने बिजली के तार को रस्सी समझ कर पकड़ लिया और उसका पैर फिसल गया. बच्चा करंट से झुलसने लगा. इस दरमियान मौके पर उसकी बड़ी बहन जाह्नवी ठाकुर छत पर आ गई . साथ ही मां और छोटी बहन भी आ गई. सब ने पीड़ित बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट के झटके की वजह से नाकामयाब रहे. इसी बीच जाह्नवी ने होशियारी से काम लेते हुए बांस से तार को मारी, जिससे पीड़ित शिवांश नीचे गिरने लगा, लेकिन जाह्नवी ने उसका हाथ पकड़ उसे नीचे गिरने से बचा लिया.

पढ़ें:- कोरबा: मूसलाधार बारिश के बाद खुले बांगो बांध के 5 गेट, अलर्ट जारी

लोग कर रहे जाह्नवी की तारीफ
जाह्नवी ने अपने छोटे भाई शिवांश को बचाकर अपने साहस और सूझ बुझ का परिचय दिया है.वही लोगों को भी संदेश दिया की ऐसे समय में हर किसी को सूझ बूझ का सहारा लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.