ETV Bharat / briefs

सूरजपुर : प्रतापपुर में टोटल लॉकडाउन का दिखा असर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:50 PM IST

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सूरजपुर में 1 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसका असर जिलेभर में देखने को मिल रहा है. वहीं प्रतापपुर में भी जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ऐसे में लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसकी वजह से सड़कें सुनसान है.

effect of total lockdown at Pratappur in  Surajpur
प्रतापपुर में टोटल लॉकडाउन का असर

सूरजपुर: जिले में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. पूरे जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. वहीं प्रतापपुर में भी जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान पुलिस कर्मियों की सख्ती भी नजर आ रही है. ऐसे में लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसकी वजह से सड़कें सुनसान हैं. वहीं इस दौरान वाहन लेकर जाने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही उन्हें बेवजह घरों से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिले में 1 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है.

गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में अब तक 1258 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 795 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 457 मरीजों का इलाज अभी जारी है. वहीं जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में जिले में 1 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. लिहाजा कलेक्टर रणवीर शर्मा के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों पूरी तरह से सख्त हैं. वहीं सख्ती से नियमों का पालन कराने की कोशिशें जारी है.

लोग कर रहे है लॉकडाउन के नियमों का पालन

बता दें कि जिले के सभी विकासखंडों में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जो नियमों का पालन कराने के लिए पिछले 3 दिनों से लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं. साथ ही बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश भी दे रहे हैं. वहीं पहले के मुकाबले इस बार जिले में सख्त लॉकडाउन किया गया है. जिसका असर देखने को भी मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 95 हजार के पार

प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात तक 2 हजार 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 95 हजार 623 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अब तक 36 हजार 38 मरीजों का इलाज जारी है. गुरुवार देर रात तक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 752 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ से सामने आए हैं. प्रशासन ने कई निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लॉकडाउन

  • रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • धमतरी में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सरगुजा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सूरजपुर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • जशपुर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • कोरबा में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • रायगढ़ में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • दुर्ग में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • बेमेतरा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.

सूरजपुर: जिले में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. पूरे जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. वहीं प्रतापपुर में भी जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान पुलिस कर्मियों की सख्ती भी नजर आ रही है. ऐसे में लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसकी वजह से सड़कें सुनसान हैं. वहीं इस दौरान वाहन लेकर जाने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही उन्हें बेवजह घरों से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिले में 1 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है.

गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में अब तक 1258 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 795 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 457 मरीजों का इलाज अभी जारी है. वहीं जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में जिले में 1 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. लिहाजा कलेक्टर रणवीर शर्मा के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों पूरी तरह से सख्त हैं. वहीं सख्ती से नियमों का पालन कराने की कोशिशें जारी है.

लोग कर रहे है लॉकडाउन के नियमों का पालन

बता दें कि जिले के सभी विकासखंडों में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जो नियमों का पालन कराने के लिए पिछले 3 दिनों से लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं. साथ ही बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश भी दे रहे हैं. वहीं पहले के मुकाबले इस बार जिले में सख्त लॉकडाउन किया गया है. जिसका असर देखने को भी मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 95 हजार के पार

प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात तक 2 हजार 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 95 हजार 623 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अब तक 36 हजार 38 मरीजों का इलाज जारी है. गुरुवार देर रात तक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 752 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ से सामने आए हैं. प्रशासन ने कई निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लॉकडाउन

  • रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • धमतरी में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सरगुजा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सूरजपुर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • जशपुर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • कोरबा में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • रायगढ़ में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • दुर्ग में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • बेमेतरा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
Last Updated : Sep 25, 2020, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.