कांकेर:कांकेर जिले के पखांजूर में ट्रांसजेंडरों के लिए खास मतदान केंद्र बनाया गया. इस मतदान केंद्र का नाम रेनबो मतदान केंद्र रखा गया. इस पोलिंग बूथ की खासियत यह है कि यहां की सुरक्षा में भी ट्रांसजेंडर्स सुरक्षा कर्मी तैनात थी. उसके बाद ट्रांसजेंडर मतदाता वोटिंग के लिए रेनबो पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी नजर आई.
फूलों की बारिश से ट्रांसजेंडर मतदाताओं का किया गया स्वागत: रेनबो पोलिंग बूथ में थर्ड जेंडर मतदाता वोटिंग के लिए पहुंचे. जैसे ही इस पोलिंग बूथ में ट्रांसजेंडरों की एंट्री हुई मतदान मित्रों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. साथ ही फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मतदान मित्र उन्हें मतदान कक्ष तक ले गए. जहां थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोट डाला. इस दौरान थर्ड जेंडर मतदाता खुद के लिए गौरव महसूस करते नजर आए. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.
रेनबो मतदान केंद्र की क्यों पड़ी जरूरत: थर्ड जेंडर समुदाय को स्पेशल महसूस कराने और जेंडर इक्वालिटी का संदेश देने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में ये अनोखी पहल की है. चुनाव आयोग ने पखांजूर में देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र बनाया. खास बात यह थी कि यहां थर्ड जेंडर सुरक्षाकर्मी ही उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद थे.
बता दें कि अंतागढ़ विधानसभा के पखांजूर में ट्रांसजेंडर्स के लिए देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र बनाया गया. इंद्रधनुष के सात रंगों से इस मतदान केंद्र को सजाया गया. इस पोलिंग बूथ में कुल 8 ट्रांसजेंडरों ने मतदान किया. बताया जा रहा है कि तृतीय वर्ग के लोगों का झंडा सतरंगी होता है. इस वजह से इन केंद्र को इंद्रधनुष के सात रंगों से बनाया गया. इस बार रेनबो मतदान केन्द्र पहुंचे थर्ड जेंडर वोटरों ने वोट डालने के बाद काफी उत्साहित नजर आए.