ETV Bharat / bharat

Attack On Police Team In Surajpur: सूरजपुर में जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी गंभीर - अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल

Attack On Police Team In Surajpur सूरजपुर में मनबढ़ों का आतंक बढ़ गया है. मंगलवार को जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर अज्ञात लोगों ने अचानक हमला बोल दिया. लाठी डंडों से पिटाई करते पुलिसकर्मियों को अधमरा कर दिया. हमला में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. Surajpur crime news

Attack On Police Team In Surajpur
सूरजपुर में जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 9:21 PM IST

जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

सूरजपुर: बसदेइ चौकी क्षेत्र के खडगांव में जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस टीम पर लाठी डंडे से हमला होता देख आसपास खड़े लोग भी टीम पर टूट पड़े. इस हमले में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल रेफर किया गया है. मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

जमीन विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस टीम: दरअसल सूरजपुर के बसदेई में मंगलवार की रात दो गुटों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और माजरा समझा. पुलिस दोनों पक्षों को समझा ही रही थी कि इतने में एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस पर लाठी चला दी. हमला होता देख वहां खड़े बाकी लोग भी पुलिस टीम पर टूट पड़े. लाठी डंडों से मार मारकर चार पुलिसवालों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. फिर पुलिस टीम को घायल हालत में वहीं छोड़कर भाग निकले.

अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जैसे ही आरोपी गिरफ्तार होते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. -शोभराज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर

TS Singhdeo Taunt From ED Action : ईडी की कार्रवाई से टीएस सिंहदेव का तंज, टारगेटेड तरीके हो रही है कार्रवाई, नवंबर में जनता अदालत सुनाएगी फैसला
Vinod Verma Attacks On ED Raid : भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का दावा- ईडी ने मेरे घर पर डाली डकैती, सीएम ने बताया- भाजपा की बौखलाहट, रमन सिंह ने भी किया पलटवार
Knife attack on girl in Dhamtari: धमतरी में घर में घुसकर युवती से गाली-गलौज के बाद चाकूबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार

घायलों को सूरजपुर जिला में कराया गया भर्ती: अचानक हुए इस हमले में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल मौके पर पहुंची. घायलों को फौरन सूरजपुर जिला अस्पताल लाया गया. दो पुलिसकर्मियों के सिर पर गंभीर चोट आई है. इस पर डाॅक्टरों ने दोनों को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल रेफर कर दिया. वहीं बाकी के दो घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में चल रहा है.

जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

सूरजपुर: बसदेइ चौकी क्षेत्र के खडगांव में जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस टीम पर लाठी डंडे से हमला होता देख आसपास खड़े लोग भी टीम पर टूट पड़े. इस हमले में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल रेफर किया गया है. मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

जमीन विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस टीम: दरअसल सूरजपुर के बसदेई में मंगलवार की रात दो गुटों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और माजरा समझा. पुलिस दोनों पक्षों को समझा ही रही थी कि इतने में एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस पर लाठी चला दी. हमला होता देख वहां खड़े बाकी लोग भी पुलिस टीम पर टूट पड़े. लाठी डंडों से मार मारकर चार पुलिसवालों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. फिर पुलिस टीम को घायल हालत में वहीं छोड़कर भाग निकले.

अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जैसे ही आरोपी गिरफ्तार होते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. -शोभराज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर

TS Singhdeo Taunt From ED Action : ईडी की कार्रवाई से टीएस सिंहदेव का तंज, टारगेटेड तरीके हो रही है कार्रवाई, नवंबर में जनता अदालत सुनाएगी फैसला
Vinod Verma Attacks On ED Raid : भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का दावा- ईडी ने मेरे घर पर डाली डकैती, सीएम ने बताया- भाजपा की बौखलाहट, रमन सिंह ने भी किया पलटवार
Knife attack on girl in Dhamtari: धमतरी में घर में घुसकर युवती से गाली-गलौज के बाद चाकूबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार

घायलों को सूरजपुर जिला में कराया गया भर्ती: अचानक हुए इस हमले में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल मौके पर पहुंची. घायलों को फौरन सूरजपुर जिला अस्पताल लाया गया. दो पुलिसकर्मियों के सिर पर गंभीर चोट आई है. इस पर डाॅक्टरों ने दोनों को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल रेफर कर दिया. वहीं बाकी के दो घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.