ETV Bharat / bharat

अंबाला : राफेल एयरबेस को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला - राफेल हवाईअड्डे

अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

राफेल हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी
राफेल हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 5:26 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला है. यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप प्राप्त की गई थी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पत्र शुक्रवार को मिला था, जिसके बाद अधिकारियों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर अंबाला एयरबेस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

अधिकारी ने बताया, 'यह पत्र एक छलावा लगता है और कुछ बदमाशों की करतूत प्रतीत होता है.'

यह एयरबेस धुलकोट, बलदेव नगर, गरनाला और पंजोखरा और राष्ट्रीय राजमार्ग 1-ए सहित गांवों से घिरा हुआ है.

ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला छावनी के डीएसपी रामकुमार से बातचीत की. डीएसपी ने इस खत के आने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है.

अंबाला एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी.

गौरतलब है कि 29 जुलाई को फ्रांस से पांच राफेल विमानों की पहली खेप भारत के अंबाला स्थित भारतीय वायुसेना के बेस पर प्राप्त की गई थी.

यह भी पढ़ें- सात घंटे के सफर के बाद यूएई पहुंचे राफेल विमान, 29 को पहुंचेंगे देश

गौरतलब है कि सितंबर 2016 में, भारत ने वायुसेना की लड़ाकू क्षमताओं को मजबूत करने के लिए लगभग 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल जेट खरीदने के लिए फ्रांस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

चंडीगढ़ : हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला है. यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप प्राप्त की गई थी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पत्र शुक्रवार को मिला था, जिसके बाद अधिकारियों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर अंबाला एयरबेस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

अधिकारी ने बताया, 'यह पत्र एक छलावा लगता है और कुछ बदमाशों की करतूत प्रतीत होता है.'

यह एयरबेस धुलकोट, बलदेव नगर, गरनाला और पंजोखरा और राष्ट्रीय राजमार्ग 1-ए सहित गांवों से घिरा हुआ है.

ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला छावनी के डीएसपी रामकुमार से बातचीत की. डीएसपी ने इस खत के आने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है.

अंबाला एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी.

गौरतलब है कि 29 जुलाई को फ्रांस से पांच राफेल विमानों की पहली खेप भारत के अंबाला स्थित भारतीय वायुसेना के बेस पर प्राप्त की गई थी.

यह भी पढ़ें- सात घंटे के सफर के बाद यूएई पहुंचे राफेल विमान, 29 को पहुंचेंगे देश

गौरतलब है कि सितंबर 2016 में, भारत ने वायुसेना की लड़ाकू क्षमताओं को मजबूत करने के लिए लगभग 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल जेट खरीदने के लिए फ्रांस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

Last Updated : Aug 22, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.