बगहा में मिला दुनिया का सबसे बड़ा कीट एटलस मॉथ, देखें VIDEO - Bagaha Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16480259-thumbnail-3x2-bagaha.jpeg)
बिहार के बगहा में दुनिया का सबसे बड़ा कीट एटलस मॉथ मिला है. एटलस मॉथ बगहा के हरनाटांड़ के काला बैरिया गांव में एक बल्ब के पास बैठा था. पहले तो लोग इसे सांप समझ रहे थे. लेकिन जब पास से देखने लगे तो इसका रंग रूप और आकार बिल्कुल अलग दिखा. इसके बाद ग्रामीणों में दहशत मच गई. वनदेवी समझकर इसकी पूजा शुरू हो गई. देखें वीडियो.