Raksha Bandhan 2023: मसौढ़ी में महिलाओं ने पेड़ में बांधी राखी, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - Women tied rakhi to tree in Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 31, 2023, 11:11 AM IST
पटना: रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी में एक अनूठी पहल देखने को मिली. जहां पर दर्जनों महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अद्भुत संदेश दिया है. हमारा पेड़ हमारा पर्यावरण के तहत राखी महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मसौढ़ी के कई मोहल्ले की महिलाएं वृक्षों पर राखी बांधी और कहा कि इस राखी महोत्सव में हमारा पेड़ हमारा परिवार की तरह हमारे सदस्य में शामिल है. राखी महोत्सव मनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि जिस तेजी से वृक्षों की कटाई की जा रही है, उससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है, उसे रोकने के लिए पेड़ बचाना आवश्यक है. पेड़ को बचाने के लिए महिलाओं ने पेड़ में राखी बांधकर वृक्ष को बचाने का संकल्प लिया. राखी महोत्सव को लेकर कई जगहों पर कई कार्यक्रम भी किया जा रहे हैं. समेकित बाल विकास परियोजना के द्वारा रखी महोत्सव मनाया जा रहा है. कई महिलाएं हरे-भरे वृक्षों पर राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं. कई जगहों पर आज के दिन पेड़ भी लगाया जा रहे हैं. मसौढ़ी सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि जिस तरह से हम अपने भाई को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं, ठीक इस तरह हमने पेड़ में राखी बांधकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि पेड़ को बचाएं.