जंगली सुअरों ने तेंदुए के शव को रोड पर घसीटा, वीडियो वायरल - Wild boars leopard karnataka
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के चामराजनगर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल तमिलनाडु के आसनुरु-कोलेगल रोड पर अज्ञात वाहन ने एक तेंदुए को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद जंगली सुअरों का झुंड वहां रोड पर पहुंचकर तेंदुए के शव को खींचने लगा. एक पत्रकार ने इस घटना का वीडियो ट्वीट कर कर्नाटक वन विभाग और वन अधिकारियों को टैग किया और बताया कि यह वीडियो आसनुरु-कोलेगल मार्ग का है.
Last Updated : May 6, 2022, 10:07 AM IST
TAGGED:
Wild boars leopard karnataka