Anand Mohan on Mayawati: 'कौन हैं मायावती.. मैं नहीं जानता', आनंद मोहन ने क्यों कहा ऐसा? - Anand Mohan on Mayawati
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती ने पिछले दिनों ट्वीट कर पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के बिहार सरकार के फैसले का विरोध किया था. इसको लेकर जब आनंद मोहन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कौन माायावती? मैं किसी मायावती को नहीं जानता. कहां की मायावती, कैसी मायावती, मैं नहीं जानता. मैं तो सिर्फ सत्यनारायण भगवान की पूजा की कलावती को जानता हूं. जहां तक मेरी रिहाई के विरोध का सवाल है तो इसका कोई मतलब नहीं है. नियमों के तहत मेरी और अन्य 26 लोगों की रिहाई हो रही है. इसलिए ये कहना कि मेरे लिए मुख्यमंत्री ने कानून बदल दिया, गलत है. अगर मेरे लिए नियम बदला गया तो फिर मैं डेढ़ साल अधिक क्यों जेल में रहा. आपको बता दें कि सोमवार को बिहार सरकार ने आनंद मोहन समेत 27 कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया है. आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.