ETV Bharat / state

'पैक्स अध्यक्ष ने कुर्सी बचाने के लिए कार्यकारिणी का किया किडनैप, तीन दिनों से बनाया था बंधक' - NADAUL PANCHAYAT PACS

मसौढ़ी में नदौल पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पर अपनी कार्यकारिणी के किडनैप का आरोप है. पीड़ित की पत्नी ने ये शिकायत थाने में दर्ज कराई-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2025, 10:07 PM IST

पटना : पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में नदौल पंचायत में पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद समेत चार लोगों पर अपने ही कार्यकारिणी सदस्य को अगवा करने का मामला सामने आया है. अपहृत की पत्नी, अनीता कुमारी ने मसौढ़ी थाने में केस दर्ज कराया है.

अपहृत की पत्नी का बयान : अनीता कुमारी ने अपने आवेदन में बताया कि 31 जनवरी 2025 को सुबह करीब 10 बजे उनके पति, विमल कुमार, घर से पटना के लिए निकले थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे. उन्होंने अपनी ओर से खोजबीन की, लेकिन शाम 8 बजे उनके पति का मोबाइल फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और अन्य लोग उन्हें बंधक बनाकर रखे हुए हैं. इसके बाद उनका फोन बंद हो गया.

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी : मसौढ़ी थाना के थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु ने बताया कि आरोपित पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को हिरासत में लिया गया है और मामले की पूछताछ जारी है.

''अपहृत विमल कुमार की पत्नी अनीता कुमारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें नदौल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद समेत चार लोगों पर आरोप लगाया गया है, फिलहाल पैक्स अध्यक्ष को थाने बुलाकर गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.''- विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

कुर्सी बचाने के लिए दबाव बनाने का आरोप : यह मामला पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी बचाने के लिए कार्यकारिणी कोरम पूरा करने के उद्देश्य से किया गया बताया जा रहा है. 14 दिसंबर 2024 को सभी नवनिर्वाचित पैक्स सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था, और फ्लोर टेस्ट के बाद कार्यकारिणी की स्थिति संकट में आ गई थी. ऐसे में कार्यकारिणी सदस्य विमल कुमार को अगवा कर दबाव बनाने की कोशिश की गई.

मामले की जांच जारी : अनीता कुमारी के बयान पर मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद समेत चार आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच जारी है.

''बीते 31 जनवरी के सुबह 10:00 बजे वह घर से पटना जाने के लिए निकले थे, उसके बाद से वह गायब थे, काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि पैक्स अध्यक्ष उनको बंधक बनाकर रखे हुए हैं, हमने थाने में केस किया है.''- अनीता कुमारी, पीड़िता,अपहृत की पत्नी, नदौल

ये भी पढ़ें- 17 दिनों में ही PACS अध्यक्ष की कुर्सी पर संकट, इस वजह से उपचुनाव की संभावना बढ़ी

पटना : पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में नदौल पंचायत में पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद समेत चार लोगों पर अपने ही कार्यकारिणी सदस्य को अगवा करने का मामला सामने आया है. अपहृत की पत्नी, अनीता कुमारी ने मसौढ़ी थाने में केस दर्ज कराया है.

अपहृत की पत्नी का बयान : अनीता कुमारी ने अपने आवेदन में बताया कि 31 जनवरी 2025 को सुबह करीब 10 बजे उनके पति, विमल कुमार, घर से पटना के लिए निकले थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे. उन्होंने अपनी ओर से खोजबीन की, लेकिन शाम 8 बजे उनके पति का मोबाइल फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और अन्य लोग उन्हें बंधक बनाकर रखे हुए हैं. इसके बाद उनका फोन बंद हो गया.

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी : मसौढ़ी थाना के थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु ने बताया कि आरोपित पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को हिरासत में लिया गया है और मामले की पूछताछ जारी है.

''अपहृत विमल कुमार की पत्नी अनीता कुमारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें नदौल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद समेत चार लोगों पर आरोप लगाया गया है, फिलहाल पैक्स अध्यक्ष को थाने बुलाकर गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.''- विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

कुर्सी बचाने के लिए दबाव बनाने का आरोप : यह मामला पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी बचाने के लिए कार्यकारिणी कोरम पूरा करने के उद्देश्य से किया गया बताया जा रहा है. 14 दिसंबर 2024 को सभी नवनिर्वाचित पैक्स सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था, और फ्लोर टेस्ट के बाद कार्यकारिणी की स्थिति संकट में आ गई थी. ऐसे में कार्यकारिणी सदस्य विमल कुमार को अगवा कर दबाव बनाने की कोशिश की गई.

मामले की जांच जारी : अनीता कुमारी के बयान पर मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद समेत चार आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच जारी है.

''बीते 31 जनवरी के सुबह 10:00 बजे वह घर से पटना जाने के लिए निकले थे, उसके बाद से वह गायब थे, काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि पैक्स अध्यक्ष उनको बंधक बनाकर रखे हुए हैं, हमने थाने में केस किया है.''- अनीता कुमारी, पीड़िता,अपहृत की पत्नी, नदौल

ये भी पढ़ें- 17 दिनों में ही PACS अध्यक्ष की कुर्सी पर संकट, इस वजह से उपचुनाव की संभावना बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.