Patna Crime: पुनपुन में युवती की पिटाई, अधेड़ ने लात घुसों की कर दी बरसात, VIDEO वायरल - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना अंतर्गत पुनपुन प्रखंड में एक युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक अधेड़ व्यक्ति उस महिला को घर में घुसकर लात घुसों से पीट रहा है. जबकि वहीं आसपास मौजूद ग्रामीण और परिजन वहां खड़े होकर मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं. इस मारपीट में युवती बार बार बचाने के लिए सभी से गुहार भी लगा रही है. जबकि कोई उसे बचाने के लिए नहीं आता है. इस वीडियो में वह व्यक्ति महिला के बालों को खींचकर जमीन पर पटककर पिटाई कर रहा है. बताया जाता है कि पिछले दिनों पुनपुन थाना क्षेत्र के केवड़ा गांव में जमीन विवाद में पंचायती की वजह से पूर्व मुखिया नरेश के घर के आगे ही कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी विवाद से यह मारपीट का वीडियो भी संबंधित है. इस मारपीट के इस वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.