ग्राउंड रिपोर्ट : पूरी तरह से बाढ़ में डूब गया है बेतिया का यह गांव - बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम चंपारण (बेतिया): गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण इलाके के गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मझौलिया के रमपुरवा महनवा पंचायत के महनवा गांव पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में है. दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. पूरा गांव टापू में तब्दिल हो गया है. यहां न तो जिला प्रशासन के कोई अधिकारी पहुंचे हैं और न ही प्रखंड के. ऐसे में गांव के लोगों का हाल जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर जब पहुंची तो वहां का नजारा देखकर देख कर दंग रह गई! मंजर इतनी भयावह थी कि दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए. गांव के लोगों से जब इस बाबत बात की गई तो सारी चीजें खुलकर सामने आ गई. गांव के लोगों का हाल इस कदर बेहाल है कि लोग डरे सहमें हैं. लोगों की नींदे उड़ी है. पूरा गांव बाढ़ की चपेट में है.