पटना में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट वीडियो हो रहा वायरल - Patna Crime News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना में मारपीट (Patna Crime News) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला रूपशपुर थाना के रुकुनपुरा का है. जहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष (Violent clash between two parties in Patna) भिड़ गए. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पड़ोसी के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार लोग जख्मी हो गए हैं. मारपीट में घायल जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मनीष की पत्नी खुशी देवी ने बताया कि मेरी बहन कविता देवी पति गुड्डू पासवान रहते हैं. कविता के तीन वर्षीय पुत्र शिवपाल को रौनक पासवान ने धकेला दिया था. जिससे उसका हाथ टूट गया था. शिकायत करने पर गाली गलौज के साथ मारपीट की. रूपशपुर थानाध्यक्ष डाॅ रामानुज राम ने बताया दोनों ओर से नामजद प्राथमिकी की गई है, जांच हो रही है. देखें वीडियो...