Katihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत, दर्दनाक वीडियो आया सामने - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18155744-thumbnail-16x9-katihar.jpg)
कटिहार: बिहार के कटिहार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डुबने से मौत हो गई. घटना का वीडियो सामने आया है. मामला रौतारा थाना क्षेत्र के चुबली घाट का है. कारी कोसी नदी में लोग मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ. मृतक की पहचान योगेंद्र साह और संजय साह के रूप में हुई है. पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. इस पूरी घटना का लाइव वीडियो गांव के किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिसमें देखा जा सकता हैं कि किस तरह लोग चैत्र दुर्गापूजा की प्रतिमा विसर्जन के लिये गांव से गुजरने वाली कारी कोसी नदी के किनारे जुटे थे. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. लोग प्रतिमा लेकर नदी के पानी मे उतरे थे. इसी दौरान योगेंद्र और संजय का हाथ प्रतिमा से छूट गया और देखते ही देखते दोनों पानी मे डूबने लगे. चन्द पलों में ही दोनों गहरे पानी मे समा गये. जब तक आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़ते तब तक दोनों की सांसों की डोर टूट चुकी थी.रौतारा थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौप दिया गया है.