नीतीश के रहते BJP कुछ भी कर ले, निकाय चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण नहीं हो सकता खत्म- उपेंद्र कुशवाहा - पटना लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अंततः सीएम नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था निकाय चुनाव में की थी,उसके लिए बीजेपी के लोगों ने गलत तथ्य पेश कर आरक्षण समाप्त करने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हुए. बीजेपी का असली चेहरा उजागर हुआ है. आज भी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि इसमें विलंब हो सकता है. लेकिन आज निकाय चुनाव की तिथि घोषित हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि स्पष्ट है कि सीएम नीतीश कुमार के रहते बीजेपी कितना भी साजिश कर ले, अति पिछड़ा वर्ग का जो आरक्षण नगर निकाय चुनाव के लिए दिया गया है, वह खत्म नहीं हो सकता है.