रब ने बना दी जोड़ी: 36 इंच का दूल्हा - 34 इंच की दुल्हन, सेल्फी लेने के लिए मची होड़ - 36 inch bridegroom 34 inch bride
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं कि रिश्ते भगवान के घर से बनकर आते हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला बिहार के भागलपुर (Unique Marriage in Bhagalpur) में देखने को मिला. जहां छोटे कद के दूल्हा-दुल्हन (36 inch bridegroom 34 inch bride) ने एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हुए धूमधाम से शादी रचाई. इस शादी को देखने के लिए बिना बुलाए ही हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. देखें रिपोर्ट..