पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में डिनर डिप्लोमेसी का दौर शुरू हो गया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की एकजुटता दिखाने की कोशिश के तहत केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर 'लिट्टी विथ मांझी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत तमाम घटक दलों के नेताओं ने इस भोज में शिरकत की. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लिट्टी और हरा चना यानी घुघनी का लुत्फ उठाया.
महामहिम को भाया 'बिहारी घुघनी' हरा चना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लिट्टी-चोखा का आनंद उठाया. उनको बिहारी घुघनी यानी हरा चना खूब भाया. उन्होंने लजीज हरे चने की घुघनी का आनंद उठाया और इसकी तारीफ भी की. गवर्नर ने कहा कि लिट्टी स्वादिष्ट थी लेकिन मुझे हरा चना बहुत पसंद है, इसलिए मैंने तो पूरा ही खा लिया.
"लिट्टी बहुत मजे की थी लेकिन मुझे चना बहुत पंसद है, वो मैंने पूरा खा लिया. बजट के लिए पूरे बिहार वासी को बधाई और केंद्रीय सरकार को धन्यवाद. बिहार का ये हक है कि वो विकास और प्रगति के मार्ग पर तेजी से चले. उसके लिए हमें इसकी जरूरत है और ये हमारा अधिकार है कि ये सहायता केंद्र से मिले."- आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल, बिहार
नीतीश कुमार ने भी की शिरकत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जीतनराम मांझी के भोज में शिरकत की. जैसे ही वह मांझी के आवास पर आए, उन्होंने उनको गले लगा लिया. दोनों नेता एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले. इस दौरान मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी सीएम का अभिवादन किया. हालांकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इस भोज में शामिल नहीं हुए.
क्या बोले सम्राट चौधरी?: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी भोज में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि भोज के व्यंजन काफी लजीज थे. लिट्टी के भोज के साथ ही ठंड के मौसम की विदाई हो रही है. वहीं, जीतनराम मांझी की नाराजगी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि समय आने पर सीटों पर बातचीत हो जाएगी.
बिहार चुनाव से पहले डिनर डिप्लोमेसी का दौर: इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए नेताओं की एकजुटता के लिए भोज का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि मैं तो हर साल इस तरीके से भोज का आयोजन करता रहा हूं. मेरी ओर से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया था और दोनों ने भोज में हिस्सा लिया, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.
आज मेरे पटना स्थित आवास पर आयोजित “लिट्टी विथ मांझी” सहभोज कार्यक्रम में बिहार के माननीय @GovernorBihar आरिफ़ मोहम्मद साहब,माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी,उपमुख्यमंत्री @samrat4bjp जी,मा.मंत्री @VijayKChy,मा.मंत्री @mishranitish जी,मा.मंत्री जनक बाबू सहित NDA के कई साथीगण… pic.twitter.com/ssK6LzJI6M
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 2, 2025
"एनडीए की एकजुटता के लिए हमने ये भोज दिया था. सभी लोग आए, इसके लिए मैं राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत तमाम सहयोगी दलों के नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. 2025 में फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए को 225 सीटों पर जीत हासिल होगी."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ें: जीतनराम मांझी की डिनर डिप्लोमेसी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर टिकी निगाहें