Patna News: अवैध खनन और बालू ओवरलोडिंग खिलाफ एक्शन, 40 वाहन जब्त.. 29 लोग गिरफ्तार - बालू ओवरलोडिंग पर बड़ी करवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना में बालू के अवैध खनन को लेकर सरकार के तरफ से लगातार कार्रवाई जारी है. जिला प्रशासन लगातार अवैध खनन और बालू ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई करते दिख रही है. जिसका नतीजा यह है कि बालू माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. दानापुर अनुमंडल इलाके में पटना जिला प्रशासन और जिला खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां दानापुर अनुमंडल में कुल 40 वाहनों को जब्त और 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
बीते रात्रि को जिला खनन और बिहटा पुलिस की संयुक्त कारवाई में बालू माफियाओं के खिलाफ ये बड़ा कदम उठाया गया है. इस दौरान बालू ओवरलोडिंग के मामले 25 ट्रक और एक ट्रैक्टर समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. ज्ञात हो कि बीते माह पूर्व बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई जिला खनन विभाग की महिला पदाधिकारियों पर हमला कर दिया गया था. हमले के बाद से लगातार जिला खनन विभाग की टीम के द्वारा बालू माफियाओं नकेस कसी जा रही है. बता दें कि दानापुर अनुमंडल के विभिन्न थानों में 40 बालू लदे वाहन को जब्त किया गया है.