राहत: अब नदी बदलेगी अपनी धार, गोपालगंज में जियो ट्यूब स्टर्ड की सफल टेस्टिंग - जियो ट्यूब स्टर्ड

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 5, 2022, 7:11 AM IST

अब बाढ़ से राहत मिल सकती है. जियो ट्यूब की मदद से अब नदियों का रुख बदलकर बांध को मजबूत किया जाएगा. दरअसल, गोपालगंज में नदी के रुख बदलने और बांध की मजबूती के लिए पहली बार जिले के पतहरा छरकी पर जियो ट्यूब स्टर्ड Jio tube standard) लगाये गए हैं. जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कहा है कि कटाव रोकने के लिए इस नये तरीके को अपनाया गया है. पहली बार जिले के गंडक नदी के किनारे पतहरा छरकी पर इसकी सफल टेस्टिंग की गई. बाढ़ नियंत्रण और जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने बताया कि नदी के रुख बदलने के लिए पहले ट्रेडिशनल तरीके अपनाये जाते थे लेकिन इस बार नये टेक्नोलॉजी से नदी के धारा को बदलने के लिए बिहार में पहली बार टेस्टिंग के लिए जियो ट्यूब स्टर्ड का निर्माण किया गया है. अभी फिलहाल 5 स्टर्ड का निर्माण कराया गया है, जो काफी कारगर साबित हुआ है. इसे अगले साल बढ़ाकर अन्य जगहों पर लगाई जाएगी. अभियंता ने बताया कि एक ट्यूब में करीब 53 टन की क्षमता होती है. इसके निर्माण में लागत लगभग एक लाख रुपये और एक स्टर्ड बनाने में करीब दस लाख रूपये खर्च होते हैं. इसे वर्तमान में टेस्टिंग के लिए 54 लाख के लागत से पांच स्टर्ड के लिए 12 ट्युब लगाये गये हैं, जो काफी कारगर साबित हुआ है. इस बार लगातार हुई बारिश और बाल्मीकि नगर बराज से छोड़े गये पानी से बांध पर कोई असर नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.