एक अंगुली पर थाल नचाकर भगवान गणेश की महाआरती, भक्ति में डूबे श्रद्धालु - Ganesh Aarti performed with one finger
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: देशभर में लोग अपने घरों में और आसपास गणपति की मूर्ति स्थापित कर बड़े धूमधाम से पूजा पाठ कर रहे हैं. बिहार के दरभंगा के फ्रेंड्स क्लब में प्रत्येक वर्ष की भांति 16वें वर्ष भी विधि विधान से पूजा की जा रही है. यहां गणेश पूजा (Ganesh Puja) के अवसर पर भव्य महाआरती (Maha Aarti) का आयोजन किया गया. जहां एक अंगुली पर थाल लेकर भक्त आशुतोष कुमार सिंह ने आरती किया. जिसे देखकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध रह गये और सभी लोग भक्ति में लीन होकर यह नजारा देखते रहे.