Patna Fire: पटना कॉलेज के मैथ्स डिपार्टमेंट और लाइब्रेरी में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू - पटना में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना स्थित पटना कॉलेज के वाणिज्य विभाग के मैथ्स डिपार्टमेंट सहित लाइब्रेरी में भीषण आग लग गई. जानकारी मिली है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. इस तरह से आग लगने के बाद छात्रों शिक्षकों में अफरातफरी का माहौल हो गया. आग लगने के बाद क्लासरुम लाइब्रेरी में रखे कई सामान, किताब जलकर राख हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने दमकलकर्मियों को सूचित किया. तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरे बिल्डिंग में आग की लपटें दिखाई दे रही है. हर जगह बस धुआं दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फायरमैन आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जबकि इस आग पर अभी तक किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है.