Sawan Mahotsav 2023: मेहंदी प्रतियोगिता में 30 छात्राएं हुईं शामिल, देखिए एक से बढ़कर एक डिजाइनर मेहंदी - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: सावन की बहार आते ही महिलाओं में खासकर मेहंदी लगाने की एक पुरानी परंपरा है और इसे सभ्यता संस्कृति के साथ जोड़कर भी देखा जाता है. साथ ही हरे रंग से भी सावन का गहरा नाता है. सावन मास में हर ओर हरियाली होती है. यही कारण है कि महिलाएं खासतौर से हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. वहीं बच्चियों में भी सावन को लेकर उत्साह चरम पर है. मसौढ़ी में सावन महोत्सव के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक डिजाइनर मेहंदी लगायी. प्रतियोगिता में तकरीबन 30 छात्रा शामिल हुईं. छात्राओं ने इसे रोमांचकारी अनुभव बताया तो वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्राओं की रचनात्मक क्षमता का विकास एवं संवर्धन होता है. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान लाने वाले को पुरस्कृत भी किया गया. इस प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं खुशी से फूले नहीं समा रही थीं.