पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें एक सलाह दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के बेटे की दुखद और दर्दनाक मौत हो गई है. ऐसे में राहुल गांधी को राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए.
"हम कहना चाहेंगे कि संवेदना के आधार पर उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेना नहीं चाहिए. अगर कांग्रेस के अंदर इस घटना को लेकर थोड़ी भी संवेदना होगी तो यह कार्यक्रम को तत्काल छोटे-मोटे कार्यक्रम कर स्थगित कर देना चाहिए." - दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
बेहद दुखद और दर्दनाक घटना: दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस तरह की घटना शकील अहमद के यहां हुई है वह बेहद दुखद और दर्दनाक है. ऐसे में कांग्रेस के किसी बड़े नेता को राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेना शोभा नहीं देगा. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बड़े लोग हैं. उनका अपना फैसला होगा, लेकिन हमारी सलाह यही है कि उन्हें दुख की घड़ी में राजनीतिक कार्यक्रम से दूर रहना चाहिए.
सोमवार अयान ने की आत्महत्या: सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे अयान ने आत्महत्या कर ली. पटना के गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास में अपनी जान दे दी. हलांकि अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
मौलाना के साथ मारपीट का मामला: तेजस्वी यादव भी बिहार दौरे पर हैं. सोमवार को मधुबनी गए थे. पुलिस द्वारा मौलाना के साथ मारपीट को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. इसको लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में प्रशासन पूरी तरह से सजग है. जिस घटना की बात कर रहे हैं वहां के वरीय अधिकारी उसकी जांच की. दोषी को निलंबित किया गया.
"किसी के साथ किसी भी तरह का जुल्म नहीं होगा. तेजस्वी यादव राजनीतिक स्टंट के तहत किसी भी घटना की चर्चा करते हैं. यह सब उनका राजनीतिक स्टंट है. बिहार में शासन व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है. पुलिस प्रशासन के लोग भी अगर गलती करते हैं तो बड़े अधिकारी उन पर कार्रवाई करते हैं." -दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
'तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं.' इस पर दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया. कहा कि तेजस्वी यादव गलत बयानबाजी कर लोगों को भ्रम में डालना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी प्रगति यात्रा कर रहे हैं. सभी जिलों में जा रहे हैं. जो विकास के काम बिहार में चल रहे हैं उसकी समीक्षा भी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के बयान का जवाब जनता देने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस MLA शकील अहमद खान के बेटे ने कर ली आत्महत्या, क्या है वजह?