Masaurhi News: RSS ने निकाला पथ संचलन, स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की बौद्धिक और प्रदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय नववर्ष के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शहर में कई जगहों पर पथ संचलन निकाला. इस दौरान गांधी मैदान मसौढ़ी में बौद्धिक और प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रांत व्यवस्था प्रमुख दक्षिण बिहार के रमेश चंद्रा ने कहा भारत की संस्कृति त्याग की संस्कृति है. इस आधार पर भारत को बड़ा बनाना है. अपने जीवन का मंत्र स्वदेशी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र बलशाली तब बनता है, जब उस राष्ट्र के वासी अपने जीवन के अंदर समरसता को धारण करते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी देश अपनी मातृभूमि के आधार पर ही खड़ा हो सकता है. भारत अपनी मातृभूमि के आधार पर ही दुनिया को टक्कर दे रहा है. हमारा परिवार सेवा के संस्कार देने वाले बनना चाहिए. सामाजिक अनुशासन और नागरिक कर्तव्य का पालन प्रत्येक को करना चाहिए. हमें पर्यावरण और जल संरक्षण पर कार्य करने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि भारत की पहचान यहां के महापुरुषों से है. श्री रामकृष्ण, नानक, गौतम ,गुरु गोविंद सिंह, संत रविदास, डॉक्टर भीमराव की भूमि है. उन्होंने कहा कि संघ ने संगठन को खड़ा करने की जगह समाज को खड़ा करने का कार्य किया है. व्यक्ति निर्माण के साथ-साथ भारत माता को दोबारा परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने के व्यापक लक्ष्य को लेकर के हिंदू संगठन कार्य कर रहा है. वहीं इंजीनियर रविशंकर ने कहा कि आज से भारतीय नववर्ष एवं सभी प्रवेश कर गए हैं और आज ही के दिन कहा जाता है कि भगवान ब्रह्मा पृथ्वी की रचना की थी.