गोपालगंज में RSS स्वयंसेवको ने दंड प्रहार लगाकर मनाया विजय दिवस - RSS स्वयंसेवको ने दंड प्रहार लगाकर मनाया विजय दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के आरएसएस स्वयंसेवकों ने दंड प्रहार लगाकर विजय दिवस (RSS Celebrate Prahaar Diwas In Kendriya Vidayalaya Gopalganj) मनाया है. बताया जाता है कि पाकिस्तान के चंगुल से बांग्लादेश हुआ था. उसी समय कुल 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर किया था. शहर के केंद्रीय विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रहार लगाकर विजय दिवस मनाया है. इस दौरान शाखा स्थल पर पहुंचकर दर्जनों स्वयसेवकों ने अपने हाथों में दंड लेकर प्रहार किया है. देखें वीडियो....