Bihar Budget Session:RJD मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने की मांग- CBI और ED को रोकने के लिए कानून बनाए सरकार - Land For Job scam
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में विधानसभा सत्र चल रहा है. इसी बीच आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता सह विधायक भाई बीरेंद्र ने महागठबंधन (Land For Job scam) नीत बिहार सरकार से मांग की है कि बिहार में सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों को बिना राज्य सरकार के अनुमति के बिहार में न आने दिया जाए. बता दें, कि पिछले दिनों से लगातार आरजेडी चीफ सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और वर्तमान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीबीआई और ईडी का शिकंंजा कसता नजर आ रहा है. मामला यह कि इन नेताओं पर लैंड फॉर जॉब स्कैम के भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इसी बीच जांच पड़ताल के लिए सीबीआई और ईडी पूरी तरीके से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.