Land For Job Scam: सप्लीमेंट्री चार्जशीट में तेजस्वी का नाम आने पर बोले RJD के नेता, लालू फैमिली को फंसा रही BJP - सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई की तरफ से सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया गया है. जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के अन्य लोगों के नाम शामिल किए गये हैं. जिसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक तापमान चरम पर है. पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि यह सब काम केवल बीजेपी की तरफ से तेजस्वी प्रसाद यादव को फंसाने के लिए किया जा रहा है. राजद के प्रदेश ऑफिस में पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी हर वक्त केवल लालू प्रसाद को फंसाने के लिए कार्य करती है. राष्ट्रीय जनता दल के छात्र शाखा के नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने सीबीआई या केंद्र की जितनी सरकारी एजेंसियां हैं, सब का इस्तेमाल लालू प्रसाद और उनकी फैमिली को फंसाने के लिए किया है. हमारी पार्टी अभी स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम कर रही है. देखें वीडियो..