Bihar Politics: 'लोकतंत्र और संविधान पर हमला कर रही है मोदी सरकार', RJD महासचिव का केंद्र पर हमला - Attack on democracy and constitution
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: आरजेडी महासचिव श्याम रजक ने केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष को परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप की बात नहीं है. सवाल है कि एक तरफ मनुवाद खड़ा है दूसरी तरफ देश का लोकतंत्र और संविधान खड़ा है. गोएबल्स हिटलर के प्रचार मंत्री थे. झूठ को सच साबित करने की उनकी परिपाटी थी. यह लोग उसी परिपाटी के हैं कई तरह की बात करेंगे. कोई बात होगी तो कभी अति पिछड़ा, कभी दलित की बात करेंगे. अरे आप देश के प्रधानमंत्री हैं. आप अति पिछड़ा वर्ग या मैनोरिटी नहीं हो, आप हिंदुस्तानी हैं. यह देश का दुर्भाग्य है. आरजेडी नेता ने कहा कि आज देश में जो वर्तमान सरकार है, वह सरकार देश के लोकतंत्र और संविधान पर करारा तमाचा मार रही है, यह देश के लिए सबसे खतरनाक है. आज हर वर्ग के लोगों का दिल टूट रहा है. देश में जिस तरह मनुवाद स्थापित करने की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है और उस प्रक्रिया के तहत ही देश के आम अवाम, गरीब-गुरबा या उनकी बात करने वाले लोग हैं, सारे लोगों को प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है.