Amrit Bharat Station: बिहार शरीफ और राजगीर स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार, 40 करोड़ की लागत से बदलेगी तस्वीर - Redevelopment of Bihar Sharif
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-08-2023/640-480-19195292-thumbnail-16x9-biharshif.jpg)
नालंदा: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिले के तीन रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है. जिनमें बिहार शरीफ, राजगीर और नालंदा स्टेशन शामिल है. बिहारशरीफ व राजगीर स्टेशन के कायाकल्प की शुरुआत हो गई. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया. दरअसल, पीएम पहले चरण में चुने गए देशभर के 508 स्टेशनों के निर्माण का शिलान्यास किया. 40 करोड़ रुपये से बिहारशरीफ व राजगीर रेलवे स्टेशन का जिर्नोधार किया जाएगा. यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. स्टेशन बनने के बाद लोग घूमने के लिए भी यहां आ सकते हैं. निर्माण कार्य में स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता दी जाएगी. नालंदा के गौरवशाली इतिहास की झलक बिहारशरीफ व राजगीर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिलेगी. इस मौके पर बिहार शरीफ सदर से बीजेपी विधायक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि आज हम बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के साथ जनता का विश्वास भी जीत लिया है. उसी विश्वास को ध्यान में रखते हुए नालंदा जिला के बिहार शरीफ और राजगीर स्टेशन का आधुनिकरण किया जाएगा. जिसके जीर्णोधार कार्यों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.