Bagaha News: जनता दरबार करने जा रहे CO की गाड़ी नदी में फंसी, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से निकाला - CO Vinod Mishra Car was going to hold public court
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 3, 2023, 2:22 PM IST
बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर के सीओ विनोद मिश्रा की गाड़ी पहाड़ी नदी में फंस गई. जिसे काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर की सहायता से खींच कर निकाला गया. अंचलाधिकारी जनता दरबार करने आदिवासी बहुल अति पिछड़े इलाके में जा रहे थे. इसी दौरान सिंगहा पहाड़ी नदी में उनकी गाड़ी फंस गई. रामनगर प्रखंड के गोबर्धना से सटे पथरी गांव के समीप सींगहा नदी को पार करने के लिए राहगीरों और दैनिक यात्रियों को हर रोज यहां जान की बाजी लगाकर नदी व पानी के बीच संघर्ष करना पड़ता है. इसी दौरान आज ज़मीनी विवाद को सुलझाने गोवर्धना थाना में लगे जनता दरबार में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान रामनगर अंचलाधिकारी विनोद मिश्रा की भी गाड़ी बीच नदी में फंस गई. जिसके बाद सीओ साहब की गाड़ी को ग्रामीणों ने धक्का देकर पार कराया. बता दें कि क्षेत्रीय विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी से कई बार लोगों ने मांग किया कि इन पहाड़ी नदियों पर पुल बनाया जाए. ताकि, आवागमन बाधित न हो. लेकिन माननीय अब रिटायर्ड होने के कगार पर आ गए हैं. फिर भी रामनगर, गौनाहा के लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया. दरअसल दोन के 2 पंचायतों बनकटवा व नौरंगिया के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली डुमरी गोबर्धना समेत आस पास के इलाकों से गुजरने वाली इन पहाड़ी नदियों पर कोई पुल नहीं होने के कारण हरनाटांड़ या रामनगर से एक ही नदी को 22 बार अलग अलग जगहों पर पार कर यात्रा पूरी करनी पड़ती है, जो जोखिम भरा तो है ही कभी कभी जानलेवा साबित होता है. देखें वीडियो..