Ram Navami 2023: गोपालगंज में रामनवमी को लेकर पुलिस सतर्क, निकला गया फ्लैग मार्च - गोपालगंज पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18097798-thumbnail-16x9-gopalganj.jpg)
गोपालगंज: रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर जिला मुख्यालय गोपालगंज में सोमवार को पुलिस की टुकड़ी ने फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही शांति समिति की बैठक कर आपसी सौहार्द कायम रखने और शांति पूर्व शोभा यात्रा निकालने की अपील की गई. दरअसल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवमी के दिन भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है. वहीं भव्य शोभा यात्रा को लेकर पुलिस की टीम ने सोमवार को शहर के विभन्न मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मी के अलावे पुरुष पुलिस कर्मी और अधिकारी शामिल रहे. जो नगर थाना से निकल कर मौनिया चौक, अंबेडकर चौक घोष मोड़ समेत विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन:नगर थाना में समाप्त हुआ. इस दौरान मीरगंज थाना परिसर में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक की गयी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रामनवमी का त्योहार है. कई जगहों से शोभायात्रा निकाली जाती है. वहीं रमजान का महीना चल रहा है.सभी त्योहार को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर हथुआ और गोपलगंज एसडीएम एसडीपीओ सीओ थानाध्यक्ष माननीय जनप्रतिनिधि व व्यवसायियों के साथ बैठक की गई. सभी लोगो के सुझाव को सुना गया व कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही संवेदनशील जगहो को चिह्नित कर आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया गया, ताकि आपसी सौहार्द के साथ सभी लोग त्योहार मनायें.