शिवहर : बिहार के शिवहर में लालगढ़ गोवास पेट्रोल पंप के पास सीएसपी संचालक से लूट की घटना घटी. मामला श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से करीब 5 लाख रुपए लूट लिए.
बाइक से आए थे बदमाश : बताया जा रहा है कि अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रास्ते में रोक लिया. बाइक सवार बदमाशों ने उसे थप्पड़ मारकर पैसे से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ सुशील कुमार और थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी.
''जैसे ही अर्जुन बैंक से लौटने लगा, डुमरी ब्लॉक के पास एक अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा किया. पेट्रोल पंप के पास एक नया मकान पार करते हुए अपराधियों ने उसे धक्का दिया, और उसके माथे पर बंदूक सटाकर बैग छीन लिया.''- सरोज पासवान, सीएसपी संचालक का भाई
मां थी चश्मदीद : अर्जुन की मां शीला देवी ने बताया कि वह अपनी आंखों से यह सब देख रही थीं. वह घास काटने के लिए घर से बाहर जा रही थीं, तभी उसने देखा कि उसके बेटे को अपराधियों ने धक्का देकर गिरा दिया और बैग लूटकर भाग गए.
थप्पड़ मारकर शिवहर में 4.85 लाख की लूट : एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ''सोमवार की शाम अर्जुन पासवान, जो कि लालगढ़ चौक पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीएसपी संचालक है, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच से 4 लाख 85 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे थे. तभी पीछे से अपाचे सवार बदमाशों ने बाइक रुकवाया. हथियार दिखाकर थप्पड़ मारे और कैश छीनकर चलते बने.''
दिनदहाड़े वारदात से दहशत : इस घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल बन गया है. जिस तरह से अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया, उससे लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-