Raksha Bandhan 2023: रंग बिरंगी राखी से सजा मसौढ़ी का ग्रामीण बाजार, कार्टून कैरेक्टर वाले राखी की बढ़ी डिमांड - कार्टून कैरेक्टर वाले राखी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-08-2023/640-480-19382827-thumbnail-16x9-rakhi.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Aug 29, 2023, 1:54 PM IST
पटना: इस बार भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. इसे लेकर बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज गए हैं. हर भाई और बहन को पूरे साल रक्षाबंधन के त्योहार का इंतजार रहता है. यह विशेष दिन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है. इस खास दिन बहन चाहे कितनी भी दूर रह रही हो लेकिन वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने जरूर आती है. इस बार मसौढ़ी के बाजार रंग-बिरंगी राखी देखने को मिल रही है. रेशमी धागों से लेकर मोतियों और सितारों की बारीक कारीगरी से सजी राखी बाजार नमें छाई हुई है. मसौढ़ी का ग्रामीण बाजार खूबसूरत राखियों से सज गया है. कई दुकानदारों ने बताया कि राखी की कई वैरायटी बाजार में मंगाई गई है. बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां आकर्षण का केंद्र है. इनमें स्पाइडर-मैन, टॉम एंड जैरी, बेन, छोटा भीम, अवेंजर, हनुमान, बाल गणेश और डोरेमोन वाली डिजाइनर राखियां 10 से 50 रुपये में उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए खास आकर्षण लाइटिंग रखी है. इसकी कीमत 25 रुपये प्रति पीस है. बड़ों के लिए फैंसी राखी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बाजार में 10 रुपये से लेकर 150 रुपए तक की राखियां उपलब्ध है. इस बार भाई भाभी के लिए राखी का कोंबो पैक भी आया है, इस पैक में दो राखियों के साथ-साथ थाली, चंदन और अक्षत है.