Pitru Paksha Mela 2023: पहले दिन मारवाड़ी समाज के परिवारों ने किया पिंडदान, पुनपुन में प्रथम वेदी के पिंड का तर्पण
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की शुरुआत हो गई है. पहले ही दिन भारी संख्या में पिंड दानी पुनपुन घाट पर पहुंचे. जहां पर अपना पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया है. पिंडदान का प्रथम द्वारा कहे जाने वाले पुनपुन घाट पर प्रथम दिन मारवाड़ी परिवार की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. सभी ने अपने पितरों के पिंडदान का विधि विधान से तर्पण किया. पुनपुन में पिंडदान का प्रथम वेदी है, जहां पर पांडा समिति के सचिव रिंकू पांडे ने कहा कि गया के 54 वेदी में यह पुनपुन का पहला वेदी है. जहां पर पहले दिन मारवाड़ी परिवार के समाज छत्तीसगढ़ के रायपुर और महाराष्ट्र से भी लोग आते हैं, जो आज पारवन श्राद्ध करते हैं. इसके बाद गया के फल्गु नदी के तट पर 17 दिनों तक पिंड का तर्पण करेंगे. सुबह से ही पिंडदानी पुनपुन घाट पर पिंड का तर्पण कर गया के फल्गु नदी तट की ओर रवाना हुए हैं. छत्तीसगढ़ और रायपुर से आए हुए महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि पुनपुन के पावन तट पर प्रथम वेदी है. इसलिए अपने पूर्वजों की आत्मा के शांति के लिए यहां पर पितरों का तर्पण करते हैं. इसके बाद गया जो मोक्ष की धरती है, वहां जाकर 17 दिनों तक पिंड का तर्पण करेंगे ताकि पितृ दोष मुक्त हो सके.