Patna News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं', सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल - मसौढ़ी में सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
मसौढ़ी: पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के देवरिया पंचायत के खैनिया गांव में आजादी के बाद अब तक सड़क नहीं बनी है. नतीजन आज भी लोग कच्ची सड़क से ही अपने गांव में जाते हैं. बरसात आने पर तो कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पूरी कच्ची सड़क पानी से भर जाती है और आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस गांव में तकरीबन 500 से अधिक मतदाता रहते हैं. ऐसे में लगातार गांव में सड़क बनाने के लिए लोग स्थानीय विधायक, नेता और मंत्री से गुहार लगाकर थक गए हैं. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि जो कोई भी नेता वोट मांगने गांव में आएगा उनका बहिष्कार कर देंगे. 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के बुलंद नारे गांव में लग रहे हैं. गांव के उप मुखिया जितेंद्र कुमार के अलावा उदय सिंह, बालेश्वरी देवी, रीता देवी, आशा देवी, आदि लोगों ने कहा कि गांव में आज तक सड़क नहीं बनी है. स्थानीय विधायक और सांसद को भी लोग फटकार लगाते हुए कह रहे हैं, इस बार आने वाले चुनाव में जब भी कोई नेता वोट मांगने गांव आएंगे गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा.