Bihar Bandh: वैशाली में यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में प्रदर्शन, सरकार पर लगाया फंसाने का आरोप - तमिलनाडु हिंसा का फर्जी वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली: तमिलनाडु हिंसा का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में कुछ संगठनों ने गुरुवार को बिहार बंद बुलाया था. हालांकि बंद का कुछ खास असर नहीं दिखा लेकिन कई जगहों पर उसके समर्थकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. वैशाली में भी मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग करते हुए समर्थकों ने सड़क पर उतरकर आगजनी की. वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग को लोगों ने जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारे लगाए. इनका आरोप है कि सरकार ने झूठे आरोप लगाकर मनीष को फंसाने की कोशिश की है लेकिन उसके साथ बिहार की जनता खड़ी है. खासकर युवा और मजदूर हर मुश्किल घड़ी में उसके साथ है. आपको बताएं कि मनीष अभी आर्थिक अपराध इकाई की कस्टडी में है. उस पर बिहार और तमिलनाडु में कई धाराओं में केस दर्ज है. मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया था.