Nawada News: दलित एकता संघ का धरना प्रदर्शन, दबंगों द्वारा कब्जा किए गए जमीन को मुक्त कराने समेत 8 सू्त्री मांगें - ETV BHARAT BIHAR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 13, 2023, 5:55 PM IST
नवादा: बिहार के नवादा समाहरणालय के समक्ष दलित एकता संघ के द्वारा अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया गया. दलित एकता संघ के संयोजक संजय कुमार ने कहा कि दलित भाइयों बहनों बुद्धिजीवियों समाजसेवी नौजवान अपने हक अधिकार को जाने व पहचाने और उसे प्राप्त करने के लिए संघर्ष करें. दलित एकता संघ नवादा के द्वारा दलितों का हक अधिकार को लेकर भूमिहीनों अनुसूचित जाति जनजाति को पांच-पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिलवाया जाए व पूर्व के पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा करवाया जाए. साथ ही उन्होंने मांग की कि दबंगों द्वारा कब्जा किए गए दलित मुर्दाघटी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए और उसकी घेराबंदी करवायी जाए. बिहार के प्रत्येक जिले में एससी एसटी के शिक्षित युवाओं के लिए टेक्निकल पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की मांग भी की गई. पलायन के दौरान श्रम विभाग या जिला पदाधिकारी के कार्यालय में मजदूरों का पंजीकरण करवाने, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षित बेरोजगार को 5000 रुपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई मांगों को उठाया गया.