भोजपुर में आग्निपथ योजना के विरोध में बवाल, फूंकी गईं ट्रेन - भोजपुर में आग्निपथ योजना के विरोध में बवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
आराः बिहार के आरा में युवा रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचा रहे हैं. यहां छात्रों ने कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में आग लगा दी है. चलती ट्रेन पर युवाओं ने जमकर पथराव किया है. युवाओं की भीड़ देखकर स्टेशन के आसपास की दुकानें बंद है. रेलवे ट्रैक जाम होने से आरा रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस अप में तो डाउन लाइन से आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें टुदिगंज, तो कई बक्सर स्टेशन पर खड़ी है. भोजपुर के बनाही और बिहियां में हंगामें की कवरेज कर रहे पत्रकारों के कैमरे और मोबाइल छीन लिए गए. उनके साथ मारपीट भी गई. प्रदर्शनकारी छात्र अग्निपथ स्कीम को वापस लेने और पुरानी भर्ती योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, आग्निपथ स्कीम के विरोध में गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के मामले में 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 655 ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.