मसौढ़ी में राधाष्टमी की धूम, राधा और कृष्ण बनकर बच्चों ने दिया प्रेम का संदेश - राधाष्टमी पर्व 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
राधाष्टमी पर्व 2022 (Radhashtami festival 2022) के मौके पर मसौढ़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राधा माधव सेवा संस्थान की तरफ से श्री कृष्णा गुरुकुल स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे राधा रानी और श्रीकृष्ण बनकर हाथों में बांसुरी बजाते हुए मनमोहक रूप धारण करते हुए धमाल मचा रहे हैं. लोगों के बीच प्रेम जगाने की कोशिश कर रहे हैं. कार्यक्रम के संयोजक आचार्य विश्वरंजन ने बताया कि राधा और श्रीकृष्ण प्रेम का चरित्र है पूरी दुनिया में प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के 8 दिन बाद राधा रानी का जन्म हुआ था.