Mahavir Jayanti: पटना में निकाली गई प्रभात फेरी, श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर को किया नमन - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर आज दर्जनों जैन श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी निकाली,जो बाड़े की गली जैन श्वेताम्बर मंदिर से निकलकर कई मार्ग होते ही पुनः मन्दिर परिसर में पहुंचा. इस प्रभात फरी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भगवान महावीर के बताए रास्त् पर लोगों से चलने की अपील की. श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान महावीर के बताये रास्ते पर ही आगे बढ़ने से मानव के जीवन का कल्याण हो सकता है. भगवान महावीर ने संदेश दिया कि अहिंसा परमो धर्म:यानी अहिंसा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. ईश्वर के द्वारा इंसान हो या जीव सभी पर दया करना सीखें क्योंकि यही इंसानियत है. जीवों पर दया करे. श्रद्धालुओं ने कहा कि ये मानवता का त्योहार है जिसे पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. आज महावीर के बताए मार्गों पर पूरी दुनिया को चलने की जरूरत है. तभी जनकल्याण हो सकता है और देश दुनिया तरक्की की राह में आगे बढ़ सकता है.