सरकार का बोझ कम करेगा 'अधिकार' का इनोवेशन, वेस्ट प्लास्टिक से होगा बेस्ट सड़क का निर्माण - पूर्णिया ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
दुनिया भर के मुल्कों के लिए प्लास्टिक एक वैश्विक समस्या बनकर उभरी है. पर्यावरण और ग्रीन अर्थ के लिए काम कर रहें सैकड़ों संगठनों के लिए इससे जुड़ी चुनौतियां बरकरार है. वहीं इन सब के बीच जिले के एक होनहार ने महज प्लास्टिक से निबटने का निदान ढूंढ निकाला है. होनहार छात्र अधिकार ने प्लास्टिक के कचरें से सड़क निर्माण करने का ठाना है.