Har Ghar Tiranga 2023: मसौढ़ी पोस्ट ऑफिस से तिरंगा खरीदने की मची होड़, 13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

पटना: देश के लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए पीएम मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी डाकघर में तिरंगा खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. संचार मंत्रालय द्वारा सभी डाक घरों में तिरंगा की बिक्री की शुरुआत की गई है. संचार मंत्रालय ने पिछले वर्ष भी भारत सरकार की आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी. यह अभियान 2022 में सफल रहा था. लाखों लोगों ने अपने घरों पर भौतिक रूप से तिरंगा फहराया और हजारों हजारों हजार की संख्या में लोगों ने जीबीटी वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड की थी. डाक विभाग ने अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया और देश के सुदूर कोने तक राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित की थी. इस इस उत्साह और देशभक्ति को जारी रखने के लिए एक बार फिर से 13 से 15 अगस्त 2023 के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी डाकघरों में तिरंगा झंडा खरीदने के लिए लोग उत्साहित हो रहे हैं और हर कोई अपनी नजदीकी डाकघर से झंडा खरीद रहे हैं. इसके साथ ही नागरिक विभाग की ई पोस्ट ऑफिस में भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदने की सुविधा दी गई है. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.