सोनपुर मेले में पटना NIFT के छात्रों ने रैंप वॉक कर बिखेरा फैशन का जलवा, देखें VIDEO - Patna NIFT students participate in fashion show
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के सूचना जनसंपर्क व पर्यटक विभाग के मंच पर फैशन का जलवा देखने को मिला. पटना में स्थित एनआईएफटी के छात्र छात्राओं ने इस फैशन शो में शिरकत की. विभिन्न नए परिधानों में सजे-संवरे युवक और युवतियां मेले के मंच पर कैटवॉक करते हुए नजर आए. इसके लिए खासतौर से पर्यटक विभाग के मंच पर तैयारी की गई थी. पूरा पंडाल तो खचाखच भरा हुआ ही था. इसके अलावा सड़क पर खड़े लोग भी एक तक इस फैशन शो की खूबसूरती का मजा ले रहे थे.